Gpay पर कोई नहीं कर पाएगा फ्रॉड, आ गया ये जरूरी फीचर

भारत में डिजिटल पेमेंट की संख्या बढ़ रही है। PhonePe और Google Pay ने फ्रॉड के खिलाफ नए फीचर्स पेश किए हैं। गूगल पे ने एक अलर्ट फीचर जारी किया है जो गलत अकाउंट में पैसे जाने पर अलर्ट करेगा। इसके बाद गूगल पे ने साउंड बॉक्स फीचर भी लॉन्च किया है। यह छोटे कारोबारियों के लिए है जो पेमेंट करते समय वॉइस जेनरेट करेगा। यह फीचर 2024 तक पेश किया जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट करते समय सतर्क रहना चाहिए और क्रॉस चेक करना चाहिए।

No one will be able to commit fraud on Gpay, this important feature has arrived

भारत में लगातार डिजिटल पेमेंट की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। PhonePe और Google Pay भारत के बड़ी पेमेंट ऐप प्लेटफॉर्म है, लेकिन डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे निपटने के लिए गूगल पे की तरफ से एक नया फीचर पेश किया गया है। यह एक अलर्ट फीचर हैं, जो किसी भी गलत अकाउंट में पैसे जाने पर आपको अलर्ट करेगा।

जारी किया गया अलर्ट फीचर

कहने का मतलब है कि मान लीजिए, आप किसी संदिग्ध अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं, तो आपके गूगल पे की ओर से एक अलर्ट मैसेज मिलेगा कि आप जिस अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं, वो संदिग्ध है। ऐसे में आप गलत अकाउंट में पैसे भेजने से बच सकते हैं। बता दें कि गूगल पे एक थर्ड पार्टी ऐप प्लेटफॉर्म है। ऐसे में अगर आपके अकाउंट के एक बार गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं, तो उसके लिए ऐप जिम्मेदार नहीं होता है।

जल्द आएगा साउंड बॉक्स

गूगल पे की तरफ से जल्द साउंड बॉक्स दिया जाएगा। यह साउंड बॉक्स छोटे कारोबारियों के लिए है, जो पेमेंट के दौरान वॉइस जनरेट करेगा कि आपने कितने रुपये का पेमेंट किया है। रिपोर्ट की मानें, तो गूगल पे साउंड बॉक्स को अगले साल 2024 तक पेश किया जा सकता है। गूगल से पहले पेटीएम की ओर से साउंड बॉक्स दिया जाता है।

ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त रखें ध्यान

  • ऑनलाइन पेमेंट किसी भी लिंक से ना करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमेशा विश्वसनीय सोर्स का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • पेमेंट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक जरूर करें।
  • किसी भी अनजान को पेमेंट करने से पहले ध्यान देना चाहिए।

 

क्या है गूगल पे की योजना

गूगल पे के तहत 15,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा। वही इस लोन का पेमेंट मात्र 111 रुपये की आसान मंथली ईएमआई के हिसाब से किया जा सकेगा। मतलब पेमेंट में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। यह योजना उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी, जो दिहाड़ी मजदूर हैं या फिर रोजाना के हिसाब से कमाई करते है, और उस हिसाब से पेमेंट करना चाहते हैं। गूगल पे एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.2 करोड़ है, जिन्होंने 75 करोड़ ट्रांजैक्शन और 2 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया है। गूगल ने लोन देने के लिए चार बैंकों जैसे आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, फेडरल और एचडीएफसी बैंक से करार किया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top