आप शायद 14 किलोमीटर के एरिया वाली जगह को ठीक से गांव भी नहीं मानेंगे लेकिन इतना छोटा सा एक देश भी इसी दुनिया में है. यहां का अपना झंडा, अपनी मुद्रा, सीमाएं और 297 लोगों पर राज करने वाली राजकुमारी भी हैं.इसकी बाकायदा सीमाएं तय हैं और पासपोर्ट लेने के बाद ही एंट्री मिलती है. जानना चाहेंगे आप इसके बारे में?
दुनिया में ऐसी तमाम चीज़ें हैं, जिनके बारे में हमें पता ही नहीं है. हालांकि जब इनकी जानकारी हमें होती है, तो हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं. ऐसे ही दुनिया के कुछ सबसे छोटे देशों की बात आएगी, तो सैन मैरिनो और वेटिकन सिटी जैसे देशों का नाम आता है. हालांकि हम आपको आज इससे इतर एक ऐसे देश के बारे में बताते हैं, जो सिर्फ 14 वर्ग किलोमीटर में बसा है और अपनी राजशाही चला रहा है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस छोटे से देश का नाम सेबोर्गो है, जिसका क्षेत्रफल इतना है, जितने में एक गांव भी ठीक से नहीं बस पाएगा. हालांकि पिछले 1000 साल से इसे आज़ाद मुल्क का दर्जा मिला हुआ है. ये छोटा है, इसका ज़रा भी मतलब नहीं है कि यहां आने के लिए आपको पासपोर्ट की ज़रूरत नहीं होगी. इसकी बाकायदा सीमाएं तय हैं और पासपोर्ट लेने के बाद ही एंट्री मिलती है.
छोटा है लेकिन आज़ाद मुल्क है…
इस मुल्क को 1000 साल पहले ही आज़ादी मिली थी और पोप ने इसके मालिक को प्रिंस घोषित किया था. साल 1719 में सेबोर्गा बिक गया लेकिन इसका माइक्रोनेशन का दर्जा कायम रहा. जब 1800 में इटली का एकीकरण हुआ तो लोग इसे गांव को भूल गए. 1960 में यहां के स्थानीय निवासी को जब पता चला कि सेबोर्गा की राजशाही औपचारिक तौर पर खत्म नहीं हुई है तो उसने खुद को प्रिंस जियोर्जियो 1 घोषित कर दिया. अगले 40 साल में उसने यहां का संविधान, मुद्रा, स्टैंप और नेशनल हॉलीडे भी बना डाला. 320 लोगों वाले इस देश में अगला राजा प्रिंस मार्सेलो बना.
297 लोगों पर राज करती है राजकुमारी
इस वक्त सेबोर्गा की राजकुमारी प्रिंसेस नीना हैं, जिन्हें साल 2019 में चुना गया था. The World is One News ने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने राजकुमारी बनने के बारे में नहीं सोचा था. यहां की मुद्रा Seborga luigino है, जो $6 यानि 499 रुपये के बराबर है. यहां कुछ सैलानी घूमने भी आते हैं क्योंकि यहां पुराने खूबसूरत घर और रेस्टोरेंट हैं. लोगों को ये टाइम ट्रैवेल जैसा लगता है और वे इसे देखने के लिए आते हैं. इस गांव की जनसंख्या 297 है.