Youtuber अब्दुल्ला पठान का एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया. जिसमें वो पुलिस इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा है. इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि अब्दुल्ला पठान का एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर वह वीडियो अपलोड करता है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक Youtuber पुलिस की वर्दी पहनकर रोब दिखा रहा है. वो बाउंसर के साथ पुलिस इंस्पेक्टर बनकर घूमता है. साथ ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर अपना भौकाल बनाता है. उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एफआईआर दर्ज होते ही वो फरार है, पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.
आरोपी अब्दुल्ला पठान का एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया. जिसमें वो पुलिस इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा है. इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि अब्दुल्ला पठान का एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर वह वीडियो अपलोड करता है. उसके 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. अब्दुल्ला पठान का एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ है, जिसमें वो पुलिस की वर्दी में नारियल फोड़ता दिखाई दे रहा है. साथ ही वो बाउंसर्स पर रोब दिखा रहा है.
पुलिस की वर्दी पहनकर बनाई
बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला पठान ने फेमस यूट्यूबर बनने के बाद जिले में एक दवाखाना खोला हुआ है. इस दवाखाना में बगैर पंजीकरण के लोगों को दवाइयां दी जा रहीं थी. जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हुई.
FIR दर्ज होते ही आरोपी Youtuber हुआ फरार
तब स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की टीम ने अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 36 दवाइयां के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था. छापेमारी के बाद दो दिन पहले ही अब्दुल्ला पठान ने फिर से दवाखाना को खोला दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.