इस AI को यूज किया, तो भूल जाएंगे Google सर्च, फ्री में मिलेगा ChatGPT का एक्सपीरियंस 

Perplexity AI: इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने मतलब बहुत से लोगों के लिए गूगल है. आपने कई बार सुना होगा कि इस चीज के बारे में गूगल कर लो. हालांकि, AI के आने के बाद ये कहानी धीरे-धीरे बदल सकती है. कुछ AI टूल्स ऐसे हैं, जो फ्री में आपको गजब के रिजल्ट देते हैं. ऐसा ही एक AI टूल Perplexity है, जिसे आपको ट्राई करना चाहिए. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

If you use this AI, you will forget Google search, you will get free ChatGPT experience.

कुछ भी सर्च करने के लिए ज्यादातर लोग Google सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं. गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर सर्च इंजन है. इसकी पॉपुलैरिटी इस बात से साबित होती है कि बड़ी आबादी के लिए इंटरनेट का मतलब ही गूगल है. कुछ भी सर्च करना हो, तो लोग ‘गूगल कर लो’ ऐसा होते हैं. 

हालांकि, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स के आने के बाद गूगल को अपनी बादशाहत पर खतरा दिख रहा है. खासकर ChatGPT के पॉपुलर होने की वजह से. इस प्लेटफॉर्म के आने के बाद गूगल ने आनन-फानन में Bard का ऐलान किया. कंपनी अपने AI बॉट को बेहतर कर रही है. 

AI बदल रहा सर्च की कहानी!  

ये तो रही कहानी गूगल और Open AI के चैट बॉट ChatGPT की, लेकिन कई ऐसे बॉट्स भी हैं, जो काफी अंडररेटेड हैं. ऐसा ही एक बॉट्स perplexity.ai है. इस प्लेटफॉर्म पर आप किसी टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हैं, जो आपको बेहतरीन रिजल्ट ऑफर करता है.साथ ही यूजर के ऑब्जेक्टिव को किसी दूसरे प्लेटफॉर्म के मुकाबले ज्यादा बेहतर ढंग से पूरा करता है. गूगल पर कुछ भी सर्च करने पर आपको तमाम लिंक्स और आर्किटल नजर आते हैं.

 

If you use this AI, you will forget Google search, you will get free ChatGPT experience.

वहीं ChatGPT के साथ दिक्कत 2021 तक के डेटा वाली है. GPT 4 पर आपको लेटेस्ट जानकारियां और वेब सर्च का ऑप्शन मिलता है, लेकिन ये सर्विस पेड वर्जन पर है.वहीं Google भी अपने सर्च रिजल्ट्स के साथ अब AI जनरेटेज समरी दिखा रहा है. 

इस AI टूल को कर सकते हैं यूज

Perplexity.ai पर आपको इन दोनों से बेहतर रिजल्ट फ्री में मिलता है. इस प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए आपको किसी भी वेब ब्राउजर पर perplexity.ai सर्च करना होगा. आप चाहें, तो इसका ऐप भी यूज कर सकते हैं. इस पर आपको लेटेस्ट जानकारी बड़ी ही आसानी से एक जगह पर मिल जाती है. 

पेड वर्जन भी आता है

साथ ही ये प्लेटफॉर्म पर उन सभी सोर्स की जानकारी भी देता है, जहां से उस टॉपिक पर डिटेल्स उठाई गई हैं. इस तरह से आप ये भी जांच सकते हैं कि ये जानकारियां कितनी भरोसेमंद हैं.

इसके अलावा कंपनी डिस्कवर और लाइबरेरी का ऑप्शन भी देती है. जहां डिस्कवर पर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स की जानकारी मिलेगी. वहीं लाइब्रेरी में आपके सर्च किए टॉपिक्स की डिटेल्स सेव होगी.

इस ऐप का भी पेड वर्जन मिलता है. पेड वर्जन में आपको कई सारे दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. हालांकि, नॉन-पेड वर्जन भी एक सामान्य यूजर के लिए पर्याप्त है.बता दें कि इसका मंथली वर्जन 20 डॉलर का है, जबकि इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन 200 डॉलर का आता है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top