Jio AirFiber एक ऐसा डिवाइस है जो जिओ 5G सिम के सहायता से हाई स्पीड इंटरनेट यूज़ कर सकते है इसमें आपको फाइबर लाइन का कनेक्शन नहीं लेना पड़ेगा।
Jio Airfiber क्या है
Jio Airfiber एक तरह का डिवाइस होगा जिसमें आप मैक्सिमम 1GBPS के इस स्पीड से इंटरनेट को यूज कर सकते हैं | दोस्तों आपको पता है अगर आप हाई स्पीड वाला इंटरनेट यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फाइबर कनेक्शन लेना पड़ता है जिसमें आपके घर फाइबर केबल आती है और फाइबर केबल के अंत में एक राउटर डिवाइस होता है जिसका काम होता है इंटरनेट को आपके पूरे घर में फैलाना ठीक उसी तरह जिस तरह आप अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट फीचर यूज करते हैं |
Jio Airfiber एक वायरलेस डिवाइस होगा जिसमें आप मैक्सिमम 1GBPS की स्पीड का इंटरनेट यूज कर सकते हैं इसके लिए आपके घर पर किसी भी प्रकार का फाइबर केबल न्यूज़ नहीं होगा | जिओ एयरफाइबर सीधे सेल फोन टावर कनेक्टेड होगा ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से आपका मोबाइल सेल फोन टावर कनेक्टेड होता है | जैसा कि आप 5G फोन में देखते हैं कि अगर आप 5G यूज करते हैं तो उसमें इंटरनेट की स्पीड फ्लकचुएट होती है लेकिन दोस्तों जियो एयरफाइबर में आपके इंटरनेट का स्पीड आपके प्लान के हिसाब से फिक्स होगा |
Jio Airfiber से पहले क्या था
आपको पता होगा जब जिओ का 4G लांच हुआ था तो उस समय जियो ने एक डिवाइस लांच किया था जिसका नाम था जियोफाई राउटर जिसका फोटो आपको नीचे दिख रहा होगा | इस डिवाइस में जिओ का 4G सिम लगता था औरयह दोस्तों 4G टेक्नोलॉजी पर काम करता था इसके सहायता से आप एक हॉटस्पॉट बना पाते थे और अपने मोबाइल या लैपटॉप को हॉटस्पॉट से कनेक्ट करा कर इंटरनेट यूज कर सकते हैं इसमें मैक्सिमम स्पीड आपको 4G की ही मिलती थी (यानी आप जितना स्पीड अपने मोबाइल में 4G सिम के सहायता से प्राप्त कर पाते थे उतना ही इस डिवाइस के सहायता से प्राप्त कर पाते थे) | जिओ एयरफाइबर इसी डिवाइस का अपग्रेड वर्जन है इसमें भी जिओ का सिम लगेगा जो 5G सिम होगा |
Jio Airfiber | JioFi Portable Hotspot Router |
जिओ एयरफाइबर 5G टेक्नोलॉजी पर काम करेगा | जिओफी राउटर 4G टेक्नोलॉजी पर काम करता था |
जिओ एयरफाइबर डिवाइस को चलाने के लिए आपको पावर की आवश्यकता पड़ेगी | जबकि जियोफाई राउटर को आप एक बार चार्ज करके 6 घंटे आराम से यूज कर सकते थे |
जिओ एयरफाइबर वायरलेस डिवाइस होगा | | जिओफी राउटर भी वायरलेस डिवाइ था | |
जिओ एयरफाइबर का मैक्सिमम स्पीड 1gbps होगा | जिओफी राउटर का मैक्सिमम स्पीड 150mbps था |
Jio Airfiber का कीमत कितना होगा
रिलायंस जियो फाइबर की कीमत का खुलासा अभी कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है लेकिन यह दावा किया गया है कि यह मार्केट में उपलब्ध अन्य एयर फाइबर से लगभग 20% कम कीमत में उपलब्ध होगा | इसके हिसाब से दोस्तों जिओ एयरफाइबर का कीमत लगभग 5 से 6 हजार के बीच में होना चाहिए | हालांकि इसका जो ओरिजिनल कीमत हाय हो 19 सितंबर को लांच के दिन पता चलेगा |
Jio Airfiber के विकल्प क्या है
जिओ एयरफाइबर का विकल्प दोस्तों हम देखे तो यहां पर दो कंपनी आती हैं एक BSNL और एक Airtel |
BSNL AirFiber– यह दोस्तों जियो और एयरटेल के मुकाबले में बहुत मांगा है इसमें केवल इंस्टॉलेशन का कीमत 8 से 10 हजार रुपए हैं | और प्लान का कीमत आपको हर महीने आपको अलग से अपने प्लान के हिसाब से पेय करना पड़ेगा |
Airtel AirFiber– यह दोस्तों सेम जियो एयरफाइबर की तरह 5G टेक्नोलॉजी पर काम करेगा | एयरटेल फाइबर लॉन्च हो चुका है किसका इसकी कीमत ₹7733 है जिसमें आपके 2500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में, और 6 महीने के प्लान का कीमत ₹799 के हिसाब से ₹4794 होते हैं जिसमें आपको ₹359 डिस्काउंट मिलता है| तो टोटल आपको ₹4435 + ₹2500 = ₹7733 देना होगा जिसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी | और इसमें डिवाइस का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा | हालांकि जब आप कनेक्शन को बंद करेंगे तो आपके जमा सिक्योरिटी डिपॉजिट ₹2500 को वह वापस कर देंगे और डिवाइस को ले जाएंगे
Jio AirFiber कब होगा लॉन्च और कहां से मिलेगा
दोस्तों जियो हेयर फाइबर 19 दिसंबर को लॉन्च हो जाएगा और वहां पर आपको पूरे डिटेल मिल जाएंगे| और यह डिवाइस आपके नियरेस्ट जिओ सेंटर पर उपलब्ध कराया जाएगा