डायमंड लीग फाइनेंस में इतिहास रचने से चुके नीरज चोपड़ा | अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनेंस में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया जिसमें उनका थ्रो 83.80 मीटर का रहा वही चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच ने 84.24 मीटर का बेस्ट थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल कर डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम की|
डायमंड लीग फाइनल्स में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया | 16 सितंबर (शनिवार) को अमेरिका के यूजीन में खेले गए फाइनल्स में नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 83.80 मीटर रहा. वही चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच ने 84.24 मीटर का बेस्ट थ्रो के साथ पहला स्थान व डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम की|
डायमंड लीग फाइनल में नीरज कुछ खास जज्बे के साथ मैदान में नहीं दिखे और उनके दो अटेम्प्ट फाउल रहे.बाकी के तीन प्रयास भी उनके सामान्य ही कहे जाएंगे. वहीं दूसरी ओर जैकब वाडलेच ने अपने पहले थ्रो के बाद से ही बढ़त बनाई रखी. नीरज यदि खिताब जीतते तो वह डायमंड लीग ट्रॉफी का बचाव करने वाले तीसरे जैवलिन थ्रोवर बन जाते. नीरज ने पिछले साल सितंबर में ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग फाइनल्स जीता था. वही चेक गणराज्य के विटेजस्लाव वेस्ली (2012 और 2013) और जैकब वाडलेच (2016 और 2017) यह कारनामा कर पाए है|
डायमंड लीग फाइनल में भाग लेने वाले सभी 6 खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो
- जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य)- 84.24 मीटर
- नीरज चोपड़ा (भारत)- 83.80 मीटर
- ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.74 मीटर
- एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 81.7मीटर
- कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए)- 77.01 मीटर
- एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 74.71 मीटर
😯😯😯
Jakub Vadlejch beats world and Olympic champion @Neeraj_chopra1 to win the men’s javelin Diamond League title with 84.24m. pic.twitter.com/6AaPKagQbL
— World Athletics (@WorldAthletics) September 16, 2023
नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल में प्रदर्शन:
- पहला प्रयास- फाउल
- दूसरा प्रयास- 83.80 मीटर
- तीसरा प्रयास- 81.37 मीटर
- चौथा प्रयास- फाउल
- पांचवां प्रयास- 80.74 मीटर
- छठा प्रयास- 80.90 मीटर
नीरज ने ऐसे फाइनल में बनाई थी अपनी जगह
दोहा डायमंड लीग में नीरज ने 88.67 मीटर दूर भाला फेंक कर टॉप पोजीशन हासिल की थी, जबकि वही लुसाने डायमंड लीग में भी उन्होंने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पहला स्थान हासिल किया. व नीरज चोपड़ा ने इंजरी होने के चलते मोनाको लेग मिस किया था. तथा ज़्यूरिख़ डायमंड लीग में नीरज ने 85.71 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने कुल 23 अंकों के साथ डायमंड फाइनेंस में अपनी जगह बनाई.