iPhone 15 Pro को लेकर हाईप अब तक बनी हुई है. हालांकि कुछ समय से ये फोन ओवरहीटींग और ड्यूरेब्लिटी को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इन सब के अलावा फोन में काफी कुछ नया भी है और कुछ चीजें पुरानी भी हैं.
डिज़ाइन के लिहाज़ से कोई ग्राउंडब्रेकिंग बदलाव नहीं है, लेकिन ये फ़ोन iPhone 14 Pro के मुक़ाबले ज़्यादा कॉम्पैक्ट और ज़्यादा हल्का है.लगभग 20 ग्राम. ऑल थैंक्स टू Titanium डिज़ाइन और कह लें Titanium फ़्रेम, जो कंपनी के लिए उल्टा भी पड़ सकता है… वो कैसे? ये आगे बताऊँगा.
बहरहाल, फ़ोन अब होल्ड करने में पहले से ज़्यादा बेहतर है. डिस्प्ले के बेजल्स पहले से कम कर दिए गए हैं. डिस्प्ले साइज 6.1 ही है, लेकिन फिर भी ये देखने और यूज करने में iPhone 14 Pro से साइज़ में छोटा लगता है और स्क्रीन थोड़ी बड़ी महसूस होती है.
बॉक्सी डिज़ाइन तो है, लेकिन एजेज पूरी तरह शार्प नहीं हैं, इसलिए होल्ड करने में अच्छा लगता है. इससे ज़्यादा कोई ख़ास बदलाव यहाँ पर नहीं है. कैमरा मॉड्य और डायनैमिक आइलैंड भी पिछली बार जैसा है.. ना उससे ज्याद ना उससे कम.
iPhone 15 Pro की डिस्प्ले 6.1 इंच की है और बेजल्स कम हैं. इस बार भी प्रो मोशन डिस्प्ले दी गई है, कलर्स वाइब्रेंट लगते हैं और व्यूइंग एक्सपीरिएंस अच्छाहै. ब्राइटनेस इतनी है कि डायरेक्ट सनलाइट में भी आप इसे आराम से यूज कर सकते हैं.
Action Button: अब अलर्ट स्लाइडर की जगह ऐक्शन बटन आ गया है. प्लेसमेंट सेम है, और अब आप इससे फ़ोन को म्यूट-अनम्यूट के अलावा और भी काम ले सकते हैं. सेटिंग्स में कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन हैं जहां से आप इस बटन को किसी ऐप ओपन करने या फ़ोन के किसी भी फ़ीचर को एनेबल करने के लिए यूज कर सकते हैं. सिरी शॉर्टकट से ये मुमकिन है.
USB Type C: लाइटनिंग पोर्ट ख़त्म हो चुका है और अब आप इसे USB Type C चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. डेटा ट्रांसफ़र पहले से फ़ास्ट होगा और इसे स्क्रीन मिररिंग के लिए भी आप यूज कर सकते हैं.
Camera: iPhone 15 Pro में 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस दिया गया है, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है.पिछले जेनेरेशन में भी कमोबेश ऐसा ही कैमरा था, लेकिन इसे थोड़ा बेहतर किया गया है. अब ये ख़ुद से ही 24 मेगापिक्सल का फ़ोटोज़ क्लिक करता है, पहले 12 मेगा डिफ़ॉल्ट था.3x तक ऑप्टिकल ज़ूम जबकि 15x तक डिजिटल ज़ूम है. पेपर पर भी थोड़े बदलाव हैं और रियल वर्ल्ड में भी थोड़े ही बदलाव हैं, लेकिन फ़ोटोज़ और वीडियोज iPhone 14 Pro के मुक़ाबले बेहतर हैं.
A17 Pro चिपसेट: iPhone 15 Pro में A17 Pro प्रोसेसर दिया गया है जो 3 नैनोमीटर(nm) प्रोसेस पर बना है. 3nm प्रोसेस पर बने चिपसेट दूसरे किसी स्मार्टफोन्स में नहीं है और यूज करने में भी इसका असर दिखता है. प्रोसेसर में 6 कोर CPU है जिसमें 2 परफ़ॉर्मेंस कोर हैं, जबकि 4 इफिशिएंसी कोर हैं. 6 Core GPU है, जबकि 16 Core Neural Engine है. यहाँ भी आपको 120Hz की हाई रिफ़्रेश रेट स्क्रीन मिलती है और ये प्रोसेसर वाक़ई फास्ट है. हालाँकि अभी मैंने कुछ गेम खेले तो ये फ़ोन तेजी से गर्म हो रहा लेकिन फिर भी गेमिंग में किसी तरह का कोई लैग महसूस नहीं होता है. कंपनी ने कहा है कि ओवरहीटींग की इश्यू अपडेट के साथ जल्द ही ठीक कर ली जाएगी.परफ़ॉर्मेंस और बैटरी बैकअप के बारे में डिटेल में फ़ुल रिव्यू में बात करेंगे. क्योंकि शुरुआती यूज में काफ़ी चीज़ें क्लियर नहीं हो पाती हैं. रिव्यू करने वाले 2 दिन में ही फ़ोन का रिव्यू कर देते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि जब तक फ़ोन को पूरी तरह से महीने भर यूज ना किया जाए तो रिव्यू में तमाम सच्चाई निकल कर नहीं आती है. इसलिए फ़ुल रिव्यू का इंतज़ार करना होगा.