माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी 23 सितंबर को वाराणसी को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने वाले है| यह स्टेडियम काशी की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है|
International Cricket Stadium in Varanasi: माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जब भी आगमन होता है तो आनेको सौगात के साथ काशी की तस्वीर बदलती हुई दिखाई देती है.23 सितंबर को इस बार भी पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर होंगे और इस दौरान तकरीबन 1000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का तोहफा बनारस वालों को फिर से मिलने जा रहा है और उसमें सबसे खास है वाराणसी का गंजरी(राजातालाब) मैं तकरीबन 325 करोड़ से अधिक रुपए में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम.
बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की खास बात:
- वाराणसी के गंजरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए पहले ही भूमि आवंटित कर दी गई हैजो 30.6 एकड़ में फैला हुआ है.
- इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी|
- जिसमें 7 पिच होगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाउंज,कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी|
दिखेगी काशी के संस्कृति की झलक: इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है, जिसको बनाने में लगभग 325 करोड रुपए लागत आएगी. इस स्टेडियम में काशी की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी जहां स्टेडियम की छत को भगवान शिव के माथे पर विराजमान अर्धचंद्र की तरह बनाया जाएगा वहीं त्रिशूल के आकार में इसकी फ्लड लाइट होगी. स्टेडियम का प्रवेश द्वार की डिजाइन बेल पत्र के समान बनाया जाएगा. इसके साथ ही प्रवेश द्वार और आसपास घाट की सीढ़ियां और डमरु जैसा दर्शाया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन को लेकर ना केवल क्रिकेटर खिलाड़ियों में खास उत्साह है बल्कि बनारस के आम लोगों में भी इसको लेकर काफी चर्चा है आने वाले समय में बनारस में बड़े मैच होंगे, जिसके बाद न केवल क्षेत्रीय लोगों के लिए अनेक रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त होगी