Starlink Internet Service: एलन मास्क ने की सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत! JIO – Airtel  की छुट्टी

स्टारलिंक क्या है ? स्टालिक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस कैसे काम करती है ? तमाम विषय पर आज इंटरनेट पर चर्चा की जा रही है |

Starlink Internet Service: एलन मास्क ने की सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत! JIO - Airtel  की छुट्टी

Starlink Internet Service सैटेलाइट के जरिए सीधा ग्राहकों तक इंटरनेट पहुंचाने का पहल है|वर्तमान में  हम जिस ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल करते हैं वह लेजर और प्रकाश केमाध्यम से हम तक डाटा पहुंचाता है लेकिन Starlink इससे बिल्कुल अलग है | स्टारलिंक  डायरेक्ट सेटेलाइट के जरिए अपने ग्राहकों तक इंटरनेट पहुंचाता है| यह एलन मस्क स्पेसएक्स संगठन का एक हिस्सा है |स्टारलिंक एक (उपग्रह का समूह) है| यह Orbital Satellite के एक नेटवर्क की तरह कार्य करता है|स्टारलिंक इंटरनेट क्या है (What is Starlink Internet Service)

  1.  यह एक इंटरनेट सर्विस है  वर्तमान में  यह एलन मास्क की कंपनी SpaceX का ही एक हिस्सा है|
  2.  इसका शुरुआत साल 2015 में की गई थी| स्टरलिंक के शुरुआती समय यानी साल 2018 में स्टारलिंक के    आर्बिटल सैटेलाइट को धरती की कक्षा में स्थापित करने की शुरुआत हुई|
  3.  यह एक Low Earth Orbit थे जो कि आमतौर पर मौजूद Communication Satellite से बिल्कुल ही अलग है| 
  4. यह ऑप्टिकल फाइबर के मुकाबले 40% अधिक क्षमता और स्पीड के साथ सर्विस प्रदान करेगा|
  5. 2021 के दौरान करीब 1700 सैटेलाइट को स्पेसएक्स द्वारा धरती की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है |
  6. यह  सैटेलाइट आमतौर पर कम्युनिकेशन सेटेलाइट से बिल्कुल अलग है जिन्हें धरती की कक्षा मैं छोड़े गए आर्बिट सेटेलाइट को बहुत ही नजदीक स्थापित किया जाना है | 

इन सेटेलाइट के जरिए दुनिया के हर नागरिक को इंटरनेट उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है|जिसे पूरा करने के लिए SpaceX एजेंसी द्वारा करीब12000 सैटेलाइट को धरती की कक्षा पर स्थापित किया जा रहा है|

Starlink Internet काम कैसे करता है?

  • स्टारलिंक डायरेक्ट सेटेलाइट के जरिए लोगों तक इंटरनेट पहुंचाता है|  स्टर्लिंग के द्वारा जिन सैटेलाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है यह धरती की कक्षा से करीब 550 किलोमीटर  ऊपरी  सतह पर  ट्रंबल करेगी|
  • आमतौर पर सेटेलाइट इंटरनेट की गति काफी हाई होती है जिस वजह से इसे अच्छा नहीं माना जाता इसी वजह से एलन मस्क द्वारा परंपरागत सैटेलाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके वजह से कम लेटेंसी के साथ भी इंटरनेट को पहुंचाया जा सके|
  • इसमें डाटा सिग्नल के लिए सैटेलाइट डिश का इस्तेमाल किया जाएगा जो आमतौर पर आप अपने टीवी बॉक्स को चलाने के लिए करते हैं| 
  • जब सेटेलाइट की दूरी काफी ज्यादा होती है तब यह ज्यादा लोगों को रेंज प्रदान करती है यानी कि आपके सेटेलाइट डिशेज आसानी से इन सेटेलाइट को देख सकती हैं और डाटा प्रोवाइड कर सकती हैं|  
  • लेकिन स्पेसएक्स द्वारा जारी की जाने वाली सेटेलाइट काफी कम दूरी पर ट्रैवल करेगी जिस वजह से यह ज्यादा DISHES को रेंज नहीं दे पाएगी|इसी वजह से एलन मस्क द्वारा करीब 12000 सेटेलाइट को लांच किया जाना है जिस वजह से सभी एरिया को आसानी से कवर कर पाएगी 
  • इस  इंटरनेट सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को डिश एंटीना का उपयोग करना होगा|
  • Starlink Internet Service का लाभ लेने के लिए आपको Starlink App का इस्तेमाल करना होगा|

स्टारलिंक इंटरनेट के फायदे 

  • अनलिमिटेड डाटा की सुविधा प्रदान करता है
  •  इसके जरिए सभी जगहों पर इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है
  •  इसका इंटरनेट कनेक्शन करना काफी आसान होगा

स्टारलिंक इंटरनेट कितनी स्पीड देगा-

 वर्तमान समय की जानकारी के अनुसार स्टारलिंक इंटरनेट150mbps की स्पीड प्रदान करता है हालांकि, स्पेसएक्स संगठन द्वारा स्पीड को 300mbps करने तक का लक्ष्य रखा गया है

Starlink Internet भारत में कब आएगा?

अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 के अंत तक स्टारलिंक इंटरनेट का भारत में एंट्री होगी| वही वर्तमान समय में US, Canada औरUK संबंधित कुछ देशों में Starlink की सर्विस मौजूद है|

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top